नई दिल्ली, जुलाई 2 -- जुलाई का महीना ग्रहों के हिसाब से बहुत खास रहेगा। इस महीने में शनि और बुध वक्री हो रहे हैं। 25 दिनों तक दोनों का संयोग बना रहेगा। ऐसे में आपको कई बातों को समझना होगा। खासकर 25 दिन कई राशियों के लिए खास रहेंगे। आपको बता दें कि शनि अभी मीन राशि में विराजमान हैं और बुध अभी कर्क राशि में हैं। शनि की बात करें तो शनि 138 जिन तक वक्री रहेंगे। शनि 13 जुलाई से 28 नवंबर तक वक्री होंगे। वहीं बुध 18 जुलाई से 11 अगस्त तक वक्री रहेंगे। बुध के कारण ग्रहों के कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी, ट्रैवल आदि में दिक्कतें पैदा होंगी। आइए जानें इन दोनों के 25 दिनों तक वक्री रहने से किन राशियों को अलर्ट रहने की जरूरत है।तुला राशिफल तुला राशि के लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है, इसलिए ऑफिस में गपशप से बचें। परिवार में भी गलतफहमियां बढ़ सकती हैं, जिसस...