नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- यूपी के वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कैंप कार्यालय पर मंगलवार को आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण एवं शासन स्तर से लिए गए फीडबैक की समीक्षा की। इसमें समाने आया कि 25 दरोगाओं ने कई शिकायतों में वादी से संपर्क किए बिना ही रिपोर्ट लगा दी। ऐसे दरोगाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, जांच की प्रगति तथा शासन स्तर से लिए गए फीडबैक की बिंदुवार समीक्षा की। यह सामने आया कि अक्तूबर की रैंकिंग में अनेक शिकायतों में जांच अधिकारी यानी विवेचकों ने शिकायतकर्ताओं से संपर्क नहीं किया। पांच से अधिक मामलों में वादी से बात किए बिना ही रिपोर्ट लगा दी। वादियों ने शासन को नकारात्मक फीडबैक दिया। इससे इस बार जनपद की आईजीआरएस रैंकिंग नीचे आ गई...