मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- सोमवार को विकासखंड कार्यालय के सभागार में प्रधान संगठन की हुई मासिक बैठक में ग्रामों में विकास कार्य न किया जाने से नाराज संगठन के पदाधिकारी ने 25 सितंबर तक समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। विकासखंड कार्यालय में सोमवार को हुई प्रधान संगठन की बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष टिटोडा के प्रधान ओमवीर सिंह ने की। बैठक में सबसे पहले उन्होंने 30 अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कई विकास कार्य ऐसे हैं जिन का कार्य धीमी गति से किया जा रहा है। उन्होंने 25 सितंबर तक समस्या का समाधान में होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बैठक में प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, जयपाल, अरविंद, कुलदीप, सुभाष, रोशन, जनेश्वर, तौसीफ, जय सिंह, तेजराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...