बागेश्वर, नवम्बर 3 -- अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री के कर्मचारियों ने समझौते के बाद अपना प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि यदि 25 नवंबर तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह 26 से परिवार के साथ जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी फैक्ट्री प्रशासन की होगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को फैक्ट्री से जुड़े लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं, जिनकी तीसरी पीढ़ी इसमें सेवा दे रही है। फैक्ट्री संचालित होने से आसपास के गांव में पलायन भी नहीं हुआ है। जनवरी से हाईकोर्ट के आदेश के बाद यहां खनन कार्य बंद हो गया है। इस कारण कर्मचारियों पर आर्थिक संकट गहराने लगा है। अधिकतर कर्मचारियों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन वेतन नहीं ...