रांची, फरवरी 21 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलमंडल के हटिया-नुआंगा अंतर्गत टाटी स्टेशन पर शुक्रवार से नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू हुआ। इसके कारण संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से रवाना हुई। यह ट्रेन शनिवार को भी देर से रवाना होगी। इसके अलावा हटिया-पुरी तपस्वनी एक्सप्रेस भी एक घंटे से रवाना हुई। यह ट्रेन भी शनिवार को एक घंटे से हटिया से रवाना होगी। इसके अलावा जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस 23 फरवरी को सामान्य रूप से चलेगी। वहीं, हटिया राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस भी 25 को सामान्य रूप से चलेगी। परिचालन रुट बाधित होने को लेकर प्रभावित रहेगी ट्रेनें रांची। आनंद विहार टर्मिनल-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 25-26 को रद्द रहेगी। आनंद विहार टर्मिनल-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 26 और संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्र...