मऊ, दिसम्बर 27 -- मऊ, संवाददाता। ब्लॉक परदहा अंतर्गत इंदरपुर भलयां में राम जानकी मंदिर (कुटी) के प्रांगण में 25 दिसम्बर को बड़ा दिन के अवसर पर भव्य दंगल आयोजन किया गया। जिसमें सरवां, भलयां ,गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या एवं पंजाब के पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में करीब 25 जोड़ी कुश्ती चली, जिसमें ज्यादातर कुश्ती बराबर पर रही। दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रदेवराम यादव (करईली) ने पहलवानों से हाथ मिलाकर दंगल का शुभारंभ किया। पूर्व मंत्री ने कहा की कुश्ती एक ऐसी विधा है जो शारीरिक एवं मानसिक दोनों को लाभ पहुंचता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता अशोक सिंह ने कहा कि आज भी कुश्ती का प्रचलन है कि गांव और शहरों में भी देखने को मिल रही है। छोटू करमपुर गाजीपुर एवं सागर बलिया के बीच चली कुश्ती में छोटू ने ढाक दाव मार कर साग...