नई दिल्ली, जून 21 -- Sambhv Steel Tubes IPO: संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान हो गया है। कंपनी ने 77 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ 25 जून को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 27 जून तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में-कैसा होगा आईपीओ? संभव स्टील ट्यूब्स ने बताया है कि वो प्राइमरी मार्केट से 540 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रहे हैं। इस आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फार सेल दोनों शामिल रहेगा। कंपनी ऑफर फार सेल के जरिए 1.22 करोड़ शेयर और फ्रेश इश्यू के जरिए 5.37 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह भी पढ़ें- 29 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, शेयरों का भाव 150 रुपये से भी कम182 शेयरों का बनाया है लॉट संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ का लॉट साइज 182 शेयरों क...