प्रयागराज, जून 19 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता सीएम डैश बोर्ड और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने गुरुवार को सर्किट हाउस में समीक्षा की। इस दौरान सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि फैमिली आईडी कार्ड का काम 25 जुलाई तक पूरा करें। सीडीओ हर्षिका सिंह से कहा कि जो इस तारीख तक काम पूरा न करें, उन बीडीओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दें। सभी विभागों को 25 तारीख तक अपने विभाग से सम्बंधित सही डाटा को सीएम डैशबोर्ड पर फीड करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने बीडीओ को पीएम आवास योजना व सीएम आवास योजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी लेने तथा उससे सम्बंधित फोटोग्राफ को अपलोड कराने के निर्देश दिए। बरसात के मौसम के दृष्टिगत गौ संरक्षण केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने और गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में ...