शाहजहांपुर, नवम्बर 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सेवा संबंधी प्रकरणों के त्वरित और पारदर्शी निस्तारण के लिए मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई थी, लेकिन शाहजहांपुर सहित कई जिलों में लापरवाही के चलते त्वरित समाधान नहीं हो पा रहा है। इस पर नाराजगी जताते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शाहजहांपुर जिला सहित 25 जिलों के बीएसए को पत्र जारी कर नाराजगी जताई है। महानिदेशक ने पत्र में बताया कि पारदर्शी प्रणाली के तहत मानव संपदा पोर्टल पर पांच मॉड्यूल संचालित हैं, जिनमें चयन वेतनमान से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण भी शामिल है, लेकिन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार कई जिलों में प्रकरणों का निस्तारण बेहद धीमी गति से हो रहा है। जिन जिलों की स्थिति असंतोषजनक पाई गई ह...