रामपुर, नवम्बर 23 -- शिवम प्रताप सिंह रामपुर। प्रदेश के 25 जनपदों के ग्राम प्रधान रामपुर का भ्रमण करेंगे। यह भ्रमण पंचायती राज विभाग द्वारा एक्सपोजर विजिट के तहत किया जाएगा। इन ग्राम प्रधानों को जिले की उन ग्राम पंचायतों का भ्रमण कराया जाएगा जो स्वच्छ भारत मिशन के तहत नजीर बनी हुई हैं। अन्य जिलों के इन प्रधानों को भ्रमण कराकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, बायोगैस प्लांट और ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायतों की खूबियों को दिखाया जाएगा। पंचायती राज विभाग की ओर से 26 नवंबर से यह कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें आगरा, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ और सहारनपुर मंडल की ग्राम पंचायतों के प्रधान प्रतिभाग करेंगे। प्रत्येक जिले से 20 से 30 ग्राम प्रधान रामपुर पहुंचेंगे। यहां प्रधानों को एक्सपोजर विजिट के माध्यम से क्रमश: दो-दो दिन जनपद की माडल ग्राम पंचायतों...