लखनऊ, दिसम्बर 28 -- भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। कैसरबाग स्थित गांधी भवन के करन भाई सभागार में रविवार को आयोजित महासभा की प्रांतीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। कार्यसमिति की बैठक में सभी प्रांतीय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष शामिल होंगे। जिसमें संगठनात्मक रूपरेखा तैयार करके आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व विधान सभा चुनावों के लिये प्रत्याशियों के चयन के लिए कार्य किया जाएगा। पूर्व सांसद व महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरायन साहू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य व महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू ने कहा कि 25 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद फरवरी से मण्डल और जिला कार्यसमिति आयोजित की जाएगी...