कन्नौज, जनवरी 23 -- कन्नौज। 16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले में मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान एसआईआर कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है। इस दिन जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बीएलओ मतदाता सूची का वाचन करेंगे। इस दौरान मतदाता सूची में दर्ज ऐसे नाम भी पढ़े जाएंगे, जो अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक या की डुप्लीकेट श्रेणी में चिह्नित हैं। इसका उद्देश्य यह है कि यदि सूची में कोई गलती या कमी हो, तो उसे समय रहते ठीक कराया जा सके।जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ पर मौजूद मतदाताओं और आम लोगों को लोकतंत्र के मूल्यों की शपथ भी दिलाई जाएगी। साथ ही नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम जोड़ने, हटाने या ...