सिमडेगा, जनवरी 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी ने की। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा 23 जनवरी को होगी। बैठक में सभी पूजा समितियों से 25 जनवरी को शाम पांच बजे तक प्रतिमा का विसर्जन करने की बात कही गई ताकि गणतंत्र दिवस एवं गांधी मेला के कारण विसर्जन की शोभा यात्रा में विधि व्यवस्था की परेशानी न हो। धार्मिक एवं समाजिक कार्यक्रमों में शराब पीकर हुडदंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित एसडीपीओ बैजु उरांव ने कहा कि कार्यक्रमों में जारी निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले संबंधित लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न संस...