बक्सर, जून 14 -- त्राहिमाम रेलवे ने ट्रेन को बना दिया लावारिस, सफर का उत्साह पड़ा ठंडा ट्रेन के एसी डिब्बे का खस्ताहाल, एसी बंद रहने यात्रियों का हंगामा डुमरांव/बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। राजगीर से हरिद्बार के बीच चलने वाली 03223 अप स्पेशल ट्रेन शनिवार को लगभग 25 घंटे विलंब से बक्सर से गुजरी। रिकार्ड विलंब से परिचालन होने पर ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों में काफी आक्रोश देखने को मिला। यात्रियों का कहना था कि टिकट की पूरी राशि चुकाने के बाद भी रेलवे ने यात्रियों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जगह-जगह रुकने से एसी डिब्बे में तकनीकी खराबी आने पर यात्रियों ने रेलवे के खिलाफ विरोध जताया और हंगामा किया। बता दें कि हरिद्बार सनातन संस्कृति का प्रमुख धार्मिक स्थल है। सनातन को मानने वाले लोग हरिद्बार पहुंच गंगा में डूबकी लगा पूजा अर्चना करते है। आरा व...