मधुबनी, अक्टूबर 15 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। बिस्फी थाना के भटरा गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास पोखर में डूबे किशोर का शव बुधवार को निकाल लिया गया। एसडीआरएफ की टीम मंगलवार के दोपहर ढाई बजे से ही किशोर मुन्ना यादव (12 वर्ष) को निकालने में जुटी हुई थी। शाम हो जाने के बाद मंगलवार को खोजने का काम बंद कर दिया गया था। बुधवार की सुबह साढे सात बजे से फिर से किशोर को खोजने का काम शुरू हुआ। चार घंटे बाद पोखर के दक्षिणी भाग में जिलेबी के पेड़ के पास शव बाहर आ गया। शव मिलने के बाद परिजन व गांव में मातम पसर गया। बिस्फी सीओ संतोष कुमार सिंह,थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पंचायत मुखिया दिलीप साफी की मौजूदगी में शव को परिजनों को हवाले किया गया। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। मृतक मुन्ना सातवीं कक्षा का छात्र था। वह...