पीलीभीत, दिसम्बर 23 -- पीलीभीत। अब ग्राम न्याय सहायता अभियान के तहत जनपद भर 25 ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर पर लीगल एड क्लीनिकों की स्थापना की जाएगी, जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे। इसके लिए ग्राम पंचायत भवन में एक कक्ष आवंटित किया जाएगा। इस बारे में डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत को लेटर जारी कर निर्देश दिए गए हैं। जनपद की प्रत्येक तहसील में पांच-पांच ग्राम पचायतें जो कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हो। उनमें लीगल एड क्लीनिकों की स्थापना करने के लिए एक मेज, चार कुर्सियों का प्रबंध ग्राम पंचायत स्तर पर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी को विधिक सहायता केंद्र स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत भवन में एक-एक कक्ष आवंटित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत स्तर पर लीग...