नई दिल्ली, जुलाई 5 -- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय वुमेंस टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20I में भले ही 5 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, मगर इस मैच में भारतीय गेंदबाज एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना गये। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा है जो पुरुष क्रिकेट तक में कोई टीम किसी भी फॉर्मेट में हासिल नहीं कर पाई है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम को सोफिया डंकले (75) और व्याट-हॉज (66) ने धमाकेदार शुरुआत देते हुए 15.2 ओवर में 137 रन बोर्ड पर लगाए। 120 गेंदों में से अगर किसी टीम ने 92वीं गेंद पर विकेट खोया हो तो टीम 200 पार के स्कोर की तो उम्मीद कर सकती है। यह भी पढ़ें- 6 खिलाड़ी जीरो पर हुए आउट फिर भी इंग्लैंड ने ठोक दिए 400 रन; सिराज का मैजिक इसी उम्मीद में इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने के प्रयास में 25 गेंदों में 9 विकेट गंवा दिए और भार...