कन्नौज, जुलाई 18 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में गुरुवार को कृषि विभाग की टीमों ने एक साथ जिले में खाद की दुकानों पर बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई सदर, छिबरामऊ और तिर्वा तहसील क्षेत्रों में एक साथ की गई। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन टीमों ने ताबड़तोड़ निरीक्षण कर दुकानदारों में हड़कंप मचा दिया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान टीमों ने 25 दुकानों की जांच करते हुए स्टाक और अभिलेख जांचे। जबकि कार्रवाई की खबर पर दुकान बंद कर भागने वाले 8 दुकानदारों को नोटिस जारी किए हैं। जिला कृषि अधिकारी संत कुमार गुप्ता के निर्देश पर खाद की कालाबाजारी, नकली खाद की बिक्री और लाइसेंस संबंधी अनियमितताओं की जांच को लेकर गुरुवार को टीमों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान कुल 25 दुकानों की बारीकी से जांच की गई। टी...