प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 24 -- प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बुधवार 25 जून को हादीहाल में होने वाले लोकतंत्र सेनानियों के सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सम्मान समारोह में आपातकाल पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। दोपहर 12 बजे से होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बैठक में कार्यक्रम संयोजक राजेश सिंह, पवन गौतम, राजेश मिश्र, राघवेंद्र शुक्ल, रामजी मिश्र, अलोक सिंह, संतोष सिंह, पंकज सिंह, शुभम सिंह, दीपक श्रीवास्तव, पवन वर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...