बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली। अटेवा पेंशन बचाओ के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को लखनऊ के शहीद डॉ. रामाशीष सिंह स्मृति भवन में हुई। प्रदेश अध्यक्ष अटेवा विजय कुमार बंधु की अध्यक्षता में बैठक में 25 नवंबर को नई दिल्ली में होने वाली रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, टीईटी अनिवार्यता, ऑनलाइन अटेंडेंस, समायोजन व निजीकरण जैसी नीतियों के विरोध पर चर्चा हुई। इसमें बरेली से डॉ. मुनीष कुमार गंगवार, हेमपाल गंगवार और पुष्पा गंगवार शामिल हुए। बैठक में डॉ. मुनीष कुमार गंगवार व पुष्पा गंगवार को संगठन सुदृढ़ करने के लिए सम्मानित भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...