बक्सर, जून 26 -- अधिसूचना नामांकन प्रक्रिया 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलेगी ढकाईच पैक्स के सभी पदों के लिए कराया जाएगा चुनाव सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के ढकाईच प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष व प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। ढकाईच प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के निर्वाचन को लेकर आगामी 25 जुलाई को मतदान होगा। बता दें कि, ढकाईच प्राथमिक कृषि साख समिति के 12 पदों के लिए चुनाव होना है। जिसमें एक अध्यक्ष पद व 11 सदस्य के लिए मतदान होगा। मतदान के लिए तीन केन्द्र बनाए गए हैं। पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 से 14 जुलाई तक चलेगी। अभ्यर्थी 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्र प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल कर सकेंगे। 15 व 16 जुलाई को ...