अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 25 सितंबर को अलीगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन औषधि वाटिका का लोर्कापण करेंगे। इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण होगा। यह बातें सोमवार को कोल विधायक अनिल पाराशर ने रामघाट रोड स्थित पत्रकारवार्ता के दौरान कहीं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती गुरूवार 25 सितंबर को मनाई जाएगी। कोल विधायक ने बताया कि जयंती के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। वहीं रामघाट रोड स्थि पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में पंडित दीनदयाल की प्रतिमा का अनावरण, मुख्य द्वार व उपवन का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री के अलावा पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, आयुष्मान मंत्री दयाशंकर दयालु, शिक्षा राज्यमंत्री...