भागलपुर, जून 18 -- भागलपुर। सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था समवेत की मंगलवार को तिलकामांझी में बैठक हुई। बैठक में अमेरिका की संस्था रोबोसेपियंस के सहयोग से शुरू हो रहे डिजिटल सशक्तीकरण अभियान पंख की लॉन्चिंग की तैयारी पर चर्चा हुई। समवेत के निदेशक विक्रम ने बताया कि यह अभियान सन्हौला प्रखंड की आदिवासी लड़कियों के लिए शुरू किया जा रहा है। इसके तहत गोकुलपुर और काझा गांव में कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की लॉन्चिंग 25 जून को होगी। इस अभियान के तहत अमेरिका के 7 बच्चे भागलपुर आकर यहां के बच्चों से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभा झा और डॉ. अल्पा पटेल करेंगी। बैठक में छाया पांडे, डॉ. सुनील कुमार साह, नूतन कुमारी, राहुल कुमार, वर्षा, ऋतु समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी...