गोपालगंज, फरवरी 20 -- -9 से 14 वर्ष की बच्चियों को टीकाकरण के लिए किया गया जागरूक -अभिभावकों से बच्चियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील थावे । एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने गुरुवार को चिकित्सा प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार के नेतृत्व में थावे बस स्टैंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया। इसका उद्देश्य 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरूक करना था। अभियान के दौरान शिक्षकों और शिक्षिकाओं को भी टीकाकरण के महत्व और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबू कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 25 फरवरी को टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। जहा...