आगरा, जनवरी 10 -- 25 केवी ओवरहेड उपकरण (ओएचई) से जुड़े खतरों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए शनिवार को विद्युत विभाग(कर्षण वितरण) एवं आरपीएफ ने जन-जागरूकता अभियान चलाया। मनिया स्टेशन, किमी 1297, किमी 1299, गेट संख्या 469, गेट संख्या 470, ग्राम सत्तरपुर एवं ग्राम एदलपुर धौलपुर-मनिया रेल खंड में लोगों को जागरूक किया गया। लोगों को बताया गया कि 25 केवी ओएचई में अत्यधिक वोल्टेज होता है, जिससे किसी भी प्रकार के संपर्क में आने पर तेज करंट लग सकता है। ओवरहेड उपकरणों पर पत्थर या अन्य वस्तु फेंकने से इंसुलेटर टूट सकते हैं, जिससे ओएचई तार टूटने, करंट लगने तथा रेल यातायात बाधित होने की संभावना रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...