मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर। बीबोस के दसवीं और 12वीं के सैद्धांतिक छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 केंद्रों पर होगी। जिला शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसक सूची जारी की। इसके लिए बनाए गए केंद्रों में राजकीय उवि तुर्की, मुखर्जी सेमिनरी, एसडी उवि जैतपुर, रघनंदन परियोजना बालिका उवि, एसआरएसएस उवि, भोला सिंह उवि, उवि धरफरी, आरके बालिका उवि, एलपी शाही इंटर कॉलेज, राम जेवर उवि, सर्वोदय उवि, राजकीय कृत पीएन हाईस्कूल, प्रोजेक्ट हाईस्कूल कांटी, राजकीयकृत रामदयालु हाईस्कूल, एमआरएस हाईस्कूल, राम कृष्ण उवि, राजकीयकृत शिव नंदन, उवि, राजकीयकृत उवि बरुराज, नवराष्ट्र विद्यालय, डीएन हाईस्कूल, राजकीय कृत हाईस्कूल कुटही भटौलिया, बीबी कॉलेजिएट, मारवाड़ी उवि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...