बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री- परीक्षा दो पालियों में आज कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। सात जोन में परीक्षा केंद्रों को बांटा गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी जिला प्रशासन ने परीक्षा कराने के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। परीक्षा में 11,112 परीक्षार्थी केंद्रों पर शामिल होंगे। शनिवार को केंद्रों पर पूरे दिन सीटिंग प्लान लगाया गया। परीक्षा से आधा घंटे पहले परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को डीएम ने निर्देश जारी कर दिए हैं। यूपीपीएसी यानि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा जिले में 12 अक्तूबर आयोजित कराई जाएगी। करीब एक माह पूर्व आयोग ने परीक्षा कराने के लिए केंद्रों की सूची मांगी थी और अब 25 केंद्र फाइनल कर दिए हैं, उक्त केंद्रों पर आज कड...