गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- गाजीपुर, संवाददाता। राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा वर्ष 2025 (पीसीएस) 12 अक्टूबर को 25 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी। जिला प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हर केंद्रों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। बायोमीट्रिक हस्ताक्षर के बाद भी परीक्षार्थियों को परिसर में प्रवेश मिलेगा। जनपद में कुल 10872 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की पहली पाली सुबह साढ़े नौ से पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट और दूसरी पाली दोपहर ढाई से शाम चार बजकर 30 मिनट तक होगी। एडीएम दिनेश कुमार परीक्षा के नोडल अधिकारी हैं। प्रत्येक केंद्र पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। डीएम अविनाश कुमार ने परीक्षा संचालन में विभिन...