अयोध्या, अक्टूबर 29 -- अयोध्या, संवाददाता। विकासखंड सोहावल के सारंगापुर में कृषक नरसिंह नारायण के फार्म पर प्रजाति आरवीजी 204 सी/एस की कतार से बुआई की शुरुआत संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल डॉ एके मिश्र ने कराई। इस दौरान फार्म स्कूल में सम्मिलित 25 कृषकों को तकनीक का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिखाया गया। मौके पर उप कृषि निदेशक ने उपस्थित कृषको को फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी। जिला कृषि अधिकारी डॉ ओपी मिश्र ने दलहनी फसलों व सहफसली को अपनाने से मृदा स्वास्थ्य कैसे बेहतर होता है, इस पर प्रकाश डालते हुए लाइन से बुवाई करते हुए फसल अवशेष को मलचिंग के रूप में इस्तेमाल करने के लिए कृषको को जानकारी दी। केविके मसौधा के वैज्ञानिक डॉ वीपी शाही ने रवी फसलो में दलहन, चना की खेती पर विस्तृत जानकारी कृषको को दिया। मौके पर बीटीएम दीपक ...