बांदा, जुलाई 6 -- बांदा। संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने शनिवार को बबेरू बाजार में अभियान चलाया। बाजार में फल और मिठाई की दुकानों पर निरीक्षण किया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सहायक आयुक्त जेपी तिवारी ने बताया कि अलग-अलग ठेले पर लगे 25 किलो सड़े आम, केला नष्ट कराया गया। वहीं, मिष्ठान्न की दुकानों से करीब 10 किलो बासी समोसा, जलेबी व अन्य मिठाइयों को नष्ट कराया। दुकानदारों को खराब खाद्य सामग्री न बेचने की चेतावनी दी गई। साथ ही दो डेयरी संचालकों से पनीर का सैंपल लिया गया। जांच टीम में नंदलाल गुप्ता, संदीप सिंह, प्रशांत मलैया मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...