लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन पर लोगों को शुद्ध मिठाइयां व खाद्य पदार्थ मिलें इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच व सैम्पलिंग शुरू कर दी है। 26 सैम्पल भरकर जांच के लिए भेजे गए हैं वहीं खराब मिली लौंज, छेना, खोया आदि नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बृजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संसारपुर में एक बूंदी लड्डू का लिया नमूना लिया। करीब 25 किलो खराब लड्डू को भी नष्ट कराया। इसके अलावा मैगलगंज से कोकोनेट लड्डू व गुलाब जामुन, धौरहरा से दो छेना, एक सोनपापड़ी, एक पेड़ा, एक बर्फी, एक लौंज का नमूना लिया। बांकेगंज से एक छेना, गोला बाजार से एक छेना, एक खोया और एक बर्फी का सैंपल लिया गया। खीरी बाजार से सोन पाप...