हापुड़, दिसम्बर 17 -- सर्दी बढ़ने के साथ ही पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है। पुलिस की सजगता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार देर रात कार सवार चोरों ने नगर पालिका के बाहर स्थित एक दुकान का शटर उखाड़ दिया और उसमें रखा लाखों रुपये का माल समेट लिया। इसी दौरान कोतवाली नगर पुलिस की जीप को देखकर चोरों ने अपनी कार दौड़ा दी। जिसके बाद पुलिस ने करीब 25 किलोमीटर तक चोरों की कार का पीछा किया। अपने आप को घिरता देख चोर कार को सिंभावली क्षेत्र के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए लाखों रुपये का माल बरामद कर लिया है। नगर पालिका के बाहर श्रीनगर निवासी दीपक कालड़ा की कालड़ा ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार रात को वह अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर आ गए थे। बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे के आसपास होंडा सिटी कार सवार क...