भभुआ, मई 16 -- भूसा भरी पिकअप वैन में छुपाकर रखी 1665 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर शराब जब्ती की दी जानकारी (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने 25 किमी. खदेड़कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भूसा लदी उनकी पिकअप वैन व उसमें छुपाकर रखी 1665 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को सोनहर थाना क्षेत्र में की। गिरफ्तार पिकअप चालक जय विकास रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसिया खुर्द निवासी विरेन्द्र चौधरी का पुत्र और कदनाई निवासी देवेन्द्र पाण्डेय का पुत्र अटल बिहारी पाण्डेय शामिल हैं। पुलिस ने देसी शराब 900 लीटर, विदेशी शराब 765 लीटर, दो मोबाइल, एक पिकअप वाहन व एक फर्जी रजिस्ट्रेशन प्लेट बरामद किया। एसपी हरिमोहन शुकला ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित...