गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गोला, हिन्दुस्तान संवाद। दो दिन पूर्व सरयू नदी में डूबे युवक का शव रविवार को 25 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। उपनगर गोला के वार्ड नंबर 14 राममऊ निवासी सत्येंद्र नायक (35) पुत्र रमेश नायक का शव बड़हलगंज थाना क्षेत्र के पीड़हनी गांव के पास नदी में उतराता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने नदी में एक शव उतराते देखा और इसकी सूचना बड़हलगंज पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को बाहर निकलवाया और पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित किया। गोला पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान सत्येंद्र नायक के रूप में की गई। गौरतलब है कि बीते गुरुवार की सुबह सत्येंद्र शौच के बाद हाथ धोने नदी किनारे गए थे। उसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद बच्चों क...