प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 प्रारंभिक परीक्षा के केंद्र जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर तक बनाए गए हैं। बाला प्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज बलरामपुर बरेठी सैदाबाद, मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, श्री बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना और श्रृंगी ऋषि इण्टर कॉलेज घटवा करछना जैसे केंद्रों की दूरी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर से अधिक है। मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सोरांव और पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज, भोपतपुर सहसों की शहर से दूरी 20 किमी से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...