बरेली, अप्रैल 8 -- बदायूं के बरसुआ गांव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल का निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की बरेली डिजीवन स्कूल का निर्माण करेगी। पीडब्ल्यूडी ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल के टेंडर फाइनल कर दिए हैं। बाराबंकी की कंपनी को बिल्डिंग के निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल के निर्माण पर करीब 25 करोड़ की रकम खर्च होगी। अगले महीने स्कूल की नींव रखने की तैयारी है। अर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मिलेगी। मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस होगाा। यह आवासीय विद्यालय होगा। स्कूल में 30 क्लास रूम होंगे। इसके साथ ही स्कूल में बच्चों को खेल में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। बास्केट बाल कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट भी तैयार कि...