गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि निगम क्षेत्र में 25 करोड़ रुपयें तक के बड़े प्रोजेक्ट की संभावनाएं तलाशने की दिशा में काम हो। मानेसर में बायोडायवर्सिटी पार्क, ऑडिटोरियम, स्पोटर्स कॉम्लेक्स या अधिकारियों के लिए हाऊसिंग प्रोजेक्ट आदि बनाए जाने चाहिए। इसके अलावा पहले चरण में 3 आकांक्षी शौचालयों के निर्माण करने के आदेश भी दिए। आयुक्त आयुष सिन्हा बुधवार को आयोजित निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि नगर निगम लोगों की सेवा के लिए है। निगम क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट बनाए जाए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि यहां अधिकतर भूमि गैर मुमकिन पहाड़ की है, तो यहां पर इसी दि...