फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ के नवदिया में 25 करोड़ की लागत से आडिटोरियम का निर्माण कराया जायेगा। सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने गुरुवार को जगह का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था की टीम भी साथ में रही। इस आडिटोरियम में सामाजिक कार्यक्रम, सेमिनार आदि होंगे। इसी में सांस्कृतिक एंव पर्यटन विभाग का कार्यालय भी रहेगा। विधायक ने बताया कि आडिटोरियम तीन मंजिला रहेगा इसमेें बेसमेंट भी शामिल रहेगा। पांच सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था भी होगी लिफ्ट भी लगेगी। मुख्यमंत्री ने इसको बनाये जाने के लिए स्वीकृति दे दी हेै। कार्यदायी संस्था नामित हो चुकी है। सर्वे भी हो चुका है। आर्कीटेक्ट द्वारा नक्शा तैयार किया जा रहा है। दोपहर में विधायक ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के साथ पहुंचकर आवंटित भूमि का आंकलन, सीमांकन...