लखनऊ, नवम्बर 23 -- राज्यपाल व मुख्यमंत्री को झंडा स्टीकर लगाया लखनऊ, विशेष संवाददाता डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस झंडा दिवस के मौके पर रविवार को राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झंडा (स्टीकर) लगाया। इस मौके पर पुलिस मुख्यालय में कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिसमें पुलिस ध्वज को ध्वज स्तम्भ के पास लाया गया। डीजीपी ने कहा कि 23 नवम्बर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस को कार्यकुशलता, अदम्य साहस तथा समर्पित सेवा के लिए 'पुलिस कलर' अर्थात पुलिस ध्वज तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने प्रदान किया था। यह गौरव पाने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य पुलिस बल बना। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस केवल एक बल ही नहीं, बल्कि 25 करोड़ नागरिकों का विश्वास है। वर्तमान में यूपी-112, एसटीएफ, एटीएस, एएनटीएफ जैसे विशेष बलों ने आधुनिक पुलिस...