उन्नाव, दिसम्बर 14 -- मोहान। अजगैन-मोहान मार्ग का 25.51 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया नवीनीकरण आम लोगों के लिए परेशानी और हादसों का कारण बन गया है। ठेकेदार ने केवल सड़क का मुख्य निर्माण पूरा किया, जबकि दोनों ओर की पटरी पर मिट्टी भरान का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। सड़क ऊंची होने के कारण छोटे वाहन किनारे उतरते ही असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। मार्ग के नवीनीकरण की स्वीकृति वर्ष 2024 में दी गई थी। कार्य की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई। मार्च 2024 में भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ और करीब एक वर्ष बाद मार्च में ठेकेदार ने कार्य पूरा होने की औपचारिकता निभा दी। नियमानुसार सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ी पटरी पर मिट्टी भरान किया जाना था, जिसके लिए बजट में अलग से आठ लाख रुपये का प्रावधान किया गया था।...