कानपुर, जून 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने वाले स्टार्टअप अब 25 करोड़ रुपये के निवेश से और प्रभावी व मजबूत होंगे। अमेरिका की वेंचर कैपिटल कंपनी फॉक्सहॉग वेंचर्स कॉर्प आईआईटी के साथ समझौता कर रही है। इसके तहत कंपनी ने आईआईटी के एसआईआईसी (स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर) में कार्य कर रहे इनोवेटिव स्टार्टअप्स पर 3.5 मिलियन डॉलर सीएसआर के तहत निवेश करने की घोषणा की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के एसआईआईसी के प्रो. इन चार्ज प्रो. दीपू फिलिप ने बताया कि फॉक्सहॉग वेंचर्स के सीईओ तरुण पोद्दार ने विशेष सीईओ फंड की स्थापना की है, जिसके तहत नए स्टार्टअप्स को आरएंडडी (रिसर्च एवं डेवलपमेंट) अनुदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तरुण पोद्दार ने संस्थान का दौरा ...