घाटशिला, जून 23 -- गालूडीह। हर साल की तरह दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा जो 25 जुन और 26 जुन को खेला जाएगा ।सुब्रतों कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन के साथ इस साल लिटिल चेम्पस फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाएगा। सुब्रतो कप में अन्डर 15 से अन्डर 17 साल के बच्चे भाग लेंगे वहीं लिटिल चेम्पस में 8 साल से 12 साल के बच्चे भाग लेंगे।इस टुनामेंट का आयोजन वनकाटी हाई स्कूल के मैदान में रखा गया है । विधालय और बच्चों की संख्या देख और एक विधालय के मैदान में रखा जा सकता है।इस टुनामेंट में प्रथमिक विधालय से उच्च विद्यालय तक के बच्चे भाग लेंगे।यह विधालय के फुटबॉल टीम पर निर्धारित है कि किस विधालय का कितना टीम भाग लेगा या नहीं लेगा।इस दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता को टॉफी सहित सर्टिफिकेट दिया जाएगा।सभी प्रखंडों से चयनित टीम क...