गोरखपुर, जुलाई 17 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। जलवायु परिर्वतन की और बढ़ते शहरीकरण की चुनौतियों के बीच स्पॉन्ज गार्डन और मियावाकी तकनीक ही वर्तमान समय बेहतर पर्यावरणीय समाधान है। इसे केंद्र में रहते हुए गोरखपुर नगर निगम महेसरा में इंलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन और सीएण्डडीएस प्लांट के पास 25 एकड़ जमीन गोरखपुर का पहला स्पॉन्ज पार्क (इकोलॉजिकल पार्क) बनाने की योजना बना रह है। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत इस पार्क पर 45 से 50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुति उपरांत स्वीकृति के लिए शासन में भेजा जाएगा। स्पॉन्ज गार्डन एक उन्नत लैंडस्केप डिज़ाइन अवधारणा है, जिसका उद्देश्य वर्षा जल का प्राकृतिक और प्रभावी प्रबंधन करना है। यह प्रणाली शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को कम करत...