कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। फाजिलनगर के जोकवा खुर्द ग्राम सभा में राजस्व व मधुरिया पुलिस टीम की मौजूदगी में गांव के पश्चिम स्थित पुलिया से होकर निकलने वाली पानी के बंद होने तथा 10 दिन पूर्व हुई मूसलाधार बारिश के पानी से डूबी फसलों को बचाने के लिए रविवार को ग्राम प्रधान तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेसीबी से पानी निकासी की व्यवस्था की गई। इस दौरान शीघ्र स्थाई व्यवस्था के तहत पक्की नाली की कार्य योजना बना कर बनवाने पर सहमति बनी। जोकवा खुर्द के पश्चिम पुलिया से होकर कई वर्ष पहले से बरसात का पानी खेतों से निकलकर सोनदा माइनर में गिरता था। पुलिया के दक्षिण पक्का घर बन जाने के बाद पानी अवरुद्ध हो गया था, जिससे किसानों का करीब 25 एकड़ के करीब फसल 10 दिनों से डूबा हुआ था। गांव के संभ्रांत लोगों के बातचीत के बाद भी कोई ...