लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के 14 जिलों में 25 उप निबंधक, सहायक उप महानिरीक्षक निबंधक कार्यालय बनाने का काम जल्द पूरा होगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद को दूसरी किस्त का 9.14 करोड़ रुपये दिया गया है। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि बचे हुए काम मानक के अनुसार जल्द कराए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि कार्यालय निर्माण संबंधी फोटोग्राफ भी भेजे जाएंगे, जिससे वस्तु स्थिति की जानकारी मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...