बोकारो, अगस्त 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। 40वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गयी। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि नेत्रदान महादान है। इससे किसी नेत्रहीन व्यक्ति को रोशनी दी जा सकती है। मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पिंकी पॉल ने नेत्रदान से संबंधित पखवाड़े के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया के बारे में नजदीकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थापित विजन सेंटर से पूरी जानकारी ली जा सकती है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक नेत्रदान पखवाडा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जनमानस में नेत्रदान को अप...