सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2026 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को शैक्षिक विवरण में संशोधन के लिए 25 अक्तूबर रात 12 बजे तक का समय मिला है। शैक्षिक विवरण भरते समय जिन परीक्षार्थियों से गलती हुई है, वह बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से शैक्षिक विवरण में सुधार कर सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया प्रधानाचार्य लॉगिन कर 10 वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरणों जैसे विषय वर्ग, छात्र - छात्रा का नाम, माता पिता के नाम में वर्तनी त्रुटि व कक्षा 11 के पंजीकरण में अंकित हाईस्कूल के त्रुटिपूर्ण अनुक्रमांक को संशोधित कर सकते हैं। जन्मतिथि में संशोधन, छात्र-छात्रा के माता पिता का पूर्ण नाम संशोधन व छात्र-छात्राओं के विवरण को नियमानुसार डिलीट व रिस्टोर किया जा सकेगा...