देवघर, सितम्बर 26 -- बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने प्रखंड सभागार में आवास निर्माण में विलंब को लेकर 11 पंचायत के पंचायत सचिव व मुखिया में साथ शुक्रवार को बैठक की। इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड के मंझलाडीह, बोचबांध, फुलचुवा, चितरा, ठाड़ी , दुमदुमी, आसनबनी, जमुवासोल, बड़बाद समेत अन्य पंचायतों में आवास निर्माण में विलंब को लेकर संबंधित पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए तय समय सीमा के अंदर आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया। पंस व मुखिया को 25 अक्टूबर तक वित्तीय वर्ष 2023-24 का 150 व 2024-25 का 200 आवास निर्माण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों द्वारा आवास निर्माण की राशि लेने के बावजूद आवास निर्माण नहीं किया जा रहा है। ऐसे लाभुकों पर दबाव बनाते हुए तय समय सीमा के अंदर आवास निर्माण कराने का निर्देश दिया। आवास लाभुकों को निर्माण के अनुसार मनर...