संभल, अक्टूबर 11 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों में त्रुटि संशोधन का अवसर दिया है। परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 11 से 25 अक्तूबर 2025 की मध्यरात्रि तक प्रधानाचार्य लॉगइन कर छात्र-छात्राओं के नाम, विषय, वर्ग, जेंडर, फोटो आदि में सुधार कर सकेंगे। जन्मतिथि या पूर्ण नाम में परिवर्तन तथा डिलीट/रिस्टोर संबंधी संशोधन ऑफलाइन माध्यम से 31 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में किए जाएंगे। डीआईओएस सर्वेश कुमार ने बताया कि बोर्ड से निर्धारित की गई समय सीमा के बाद किसी भी विद्यार्थी को संशोधन का मौका नहीं मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...