सीवान, अक्टूबर 24 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और विश्वसनीयता से अभ्यर्थियों के व्यय की प्रभावी निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के द्वारा चुनाव प्रचार में किये जा रहे हैं खर्च के विवरणी की जांच के लिए प्रथम तिथि 25 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। उस दिन प्रातः 10:00 बजे से जांच की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को चुनाव प्रचार में किए जा खर्च की विवरणी लेकर आना अनिवार्य रूप से आना होगा। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने तथा अभ्यर्थियों के व्यय पर प्रभावी निगरानी निरीक्षण, सत्यापन एवं नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से निर...